जबलपुर- भाजपा के राजनीतिक फीड बैक एवम प्रतिकिरया विभाग की सम्भागीय बैठक आज 10 अप्रैल को जबलपुर महापौर स्वाती गोडबोले के निवास स्थान में आयोजित की गई ।
बैठक में प्रान्त संयोजक दीपक विजयवर्गीय, सभांग प्रभारी सुदेश देशपांडे विशेष तौर पर उपस्थित रहे है,वही सिवनी ज़िले से इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी परसराम सनोडिया,प्रदेश कार्य समिती सदस्य संजीव मिश्रा, सुनील केसरवानी भी उपसिथ थे।
बैठक में आगामी विस चुनावो को लेकर फीड बैक एवम प्रतिक्रिया विभाग की भूमिकाओं को लेकर चर्चा की गई।