WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद होने वाली जावरकाठी(बरघाट) में जन्मी बिंदु कुमरे के शहादत दिवस 16 जनवरी को बरघाट में स्थापित बिंदु कुमरे की प्रतिमा एवं ग्राम-जवारकाठी स्थित उनके समाधि स्थल पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दी गई.इस अवसर पर वीभन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओ,जागरूक नागरिक ,सहित अन्य नागरिक शहीद स्थल पहुचे ।