सिवनी (बरघाट): जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरघाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम साल्हेकला निवासी एक युवक को 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को बेचने के उद्देश्य से रखे हुए था।
अवैध शराब की सूचना पर की गई कार्रवाई
दिनांक 18 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देश पर अवैध कार्यों पर नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम साल्हेकला निवासी निगम पिता तारसिंह मर्सकोले अपने कब्जे में भारी मात्रा में हाथ भट्टी महुआ शराब प्लास्टिक की केनों में भरकर विक्रय हेतु रखे हुए है।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री ललित गठरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरघाट को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
60 लीटर शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम निगम पिता तारसिंह मर्सकोले (उम्र 21 वर्ष) निवासी साल्हेकला, थाना बरघाट बताया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 15-15 लीटर की चार प्लास्टिक केनों में कुल 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 6000 रुपये बताई जा रही है। जब उससे शराब के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर पुलिस ने शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
निगम पिता तारसिंह मर्सकोले (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम साल्हेकला, थाना बरघाट, जिला सिवनी।
जप्त संपत्ति:
60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, अनुमानित कीमत – ₹6000/-
सराहनीय कार्य:
इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ललित गठरे के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस,
सउनि लुपेश राहंगडाले,
प्रधान आरक्षक सीताराम सनोडिया,
आरक्षक उमेंद्र खरे,
आरक्षक संजू उइके,
आर. 575 नेपेन्द्र चौधरी एवं
आरक्षक केशरीनंदन एड़े का विशेष योगदान रहा।
बरघाट पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।