सिवनी – आगामी 10 मई को सिंधी संतों का महाकुंभ भक्तिधाम बाबा पेशूराम दरबार में होने जा रहा है। इस महाकुंभ में पूरे देश से अलग-अलग प्रदेश से महामंडलेश्वर, महंत और बड़े-बड़े भाग लेने के लिए सिवनी पहुंच रहे है। संतों का महाकुंभ 10 मई को प्रात: 10 बजे से सत्संग एवं प्रवचन के साथ प्रारंभ हो जायेगा।
भक्तिधाम पीठाधीश्वर स्वामी संतूराम ने बताया कि इस महाकुंभ में भीलवाड़ा से महामडलेश्वर हंसराम उदासी, उज्जैन से महंत आत्मदास उदासी, रायपुर से स्वामी युद्धिष्ठिरलाल, सतना से स्वामी रिवाम्यादास, किशनगढ़ से महंत श्यामदास उदासी, अजमेर से महंत स्वरूपदास उदासी, भीलवाड़ा से महंत गणेशदास उदासी, उल्लासनगर से स्वामी साजनलाल दास उदासी, हरिद्वार से स्वामी गंगादास उदासी, रीवा से स्वामी हंसदास उदासी, उल्लास नगर से महंत अर्जुनदास उदासी, जगराओ से स्वामी दौलत गिरि, उल्लास नगर से एड. सुरेश मलकानी, उल्लास नगर से स्वामी दिनेश कुमार, अमरावती से डॉ. संतोष कुमार, इंदौर से स्वामी माधवदास, सतना स्वामी पुरूषोत्तम, इंदौर स्वामी मोहनदास, अहमदाबाद से एस.संजय मसंद, गांधीधाम से महंत दर्शनदास उदासी, गोधरा से सध्वी परमानंदा, राजकोट से स्वामी अमरलाल जग्यासी, अजमेर से स्वामी आत्मादास, कोटा से संतनारायण दास, आगरा से डॉ. शंकरनाथ, कानपुर से स्वामी हरिदास आदि संतों का 9 मई को सिवनी आगमन हो रहा है। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष उद्धवदास आसवानी ने बताया कि 10 मई को प्रात: 10 बजे से सत्संग एवंं प्रवचन का आयोजन भक्तिधाम बाबा पेशूराम दरबार सिंधी कॉलोनी में रखा गया है दोपहर 1 बजे से आम भंडारा लंगर का कार्यक्रम संपन्न होगा।