सिवनी- लोकसभा चुनाव 2019 के परिप्रेक्ष्य में श्री प्रवीण सिंह , कलेक्टर सिवनी के नेतृत्व और श्री बी.आर. वैध , जिला आबकारी अधिकारी सिवनी के निर्देशन में आबकारी उत्तर वृत के अंतर्गत आज दिनाँक 22/04/2019 को प्रातः उगली क्षेत्र के ग्राम मोहबर्रा , रुमाल , सारसडोल , टिकरी बम्हनी और गोरखपुर में कुल 05 स्थानों पर दबिश की गई । ग्राम रुमाल के जंगल मे भारी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त किया गया। कार्यवाही में 02 प्रकरण कायम किए गए हैं।
रेड में अवैध शराब के अड्डे नष्ट किए गए जिसमें 127 लीटर अवैध शराब तथा 2380 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत रूपए 2,09,450 / है।
लोकसभा चुनाव 2019 के परिपेक्ष्य में चलाए जा रहे आज के विशेष अभियान में वृत प्रभारी खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी उप निरीक्षक एवं उनके स्टॉफ संतराम मरावी, लेखसिंह टेकाम और विशालराव चौबीतकर का उल्लेखनीय योगदान है।