सिवनी। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 15 किलोमीटर बंडोल थाना अंतर्गत फोरलेन मार्ग बायपास में आज सुबह लगभग 9 बजे तीन वाहनों की आपसी भिंड़त में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक महिला सहित दो बच्चो बालिका के नाम शामिल है।
थाना प्रभारी बंडोल एम.एल. राहंगडाले ने बताया कि सिकंदराबाद (हैदराबाद) निवासी आशीष सिंह का परिवार कटनी की ओर जा रहा था, इसी दौरान तेज गति से चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर के मार्ग पर चली गई, जहां सिवनी आ रहे लखनादौन प्रोफेसर कॉलोनी निवासी डॉ. धनवान शाह की कार जा भिड़ी, इसी बीच पीछे से आ रही एक अन्य कार भी जा भिड़ी।
जानकारी के अनुसार नागपुर से जबलपुर की ओर जा रही कार क्रमांक – एपी 10 बीडी 3836 में सवार सिकंदरबाद (हैदराबाद) निवासी परिवार के चार सदस्य क्रमश: कुमारी आरहा पिता आशीष सिंह उम्र 12 वर्ष, अर्ग पिता आशीष सिंह उम्र 6 वर्ष, अनुजा पति आशीष सिंह उम्र 39 वर्ष की मौत हो गई है वही कार चला रहे आशीष पिता दिलीप सिंह उम्र 41 वर्ष को गम्भीर हालत में इलाज हेतु जिला हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।
इस घटना में जबलपुर की ओर से आ रही दूसरी कार क्रमांक एमपी 22 सीए-1167. में सवार प्रोफेसर कॉलोनी लखनादौन निवासी डॉ. धनवान शाह अपनी पत्नि और बच्ची के साथ चुनाव कार्य से सिवनी आ रहे थे, घटना में डॉ. धनवान शाह को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार उपरांत नागपुर रिफर कर दिया गया तथा डॉ. धनवान की पत्नि रंजीता शाह उम्र 38 वर्ष एवं बालिका तनवी 10 वर्ष को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संजीव पाठक व पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।