सिवनी- करोड़ो की नवीन बबरिया जलाआवर्धन योजना के तहत लक्छमी इन्फ्रास्ट्रक्चर कोल्हापुर द्वारा किये गए नियम विरद्ध कार्य को लेकर पहले से अनेक गम्भीर आरोप लगाए जाते रहे,
लेकिन पालिका के तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया,यहा तक कि नपाध्यक्ष आरती शुक्ला द्वारा भी इस योजना की जांच करने का निवेदन पूर्व में पदस्थ सी एम ओ किशन सिंह ठाकुर से किया था।
विगत दिनों नपा के युवा सी एम ओ नवनीत पांडेय द्वारा 48 करोड़ का भुगतान ले चुकी इस कंपनी को नोटिस जारी विभन्न बिंदुओं पर स्पस्टीकरण माँग कारण बताओ नोटिस जारी किया था,लेकिन कंपनी द्वारा दिये गए जवाब से नीति संगत ना होने से कल 22 फरवरी को नवनीत पांडेय द्वारा जिला कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड़ को पत्र लिख सारी योजना की उच्च स्तरीय जांच हेतु पत्र लिखा है,
अब गेंद कलेक्टर सिवनी के पाले में है ,जिन्हें इस योजना की जांच करवानी चाहिए क्योंकि ये योजना नगर को पेयजल आपूर्ति से जुड़ी हुई है।