सिवनी- जिले मे ओलावृष्टि से प्रभावित 5 तहसीलों क्रमशः बरघाट ,कुरई ,केवलारी,छापरा ,व सिवनी के सैकड़ों ग्रामो में पहुचकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों व विधायको मूनमुन राय, कमल मर्सकोले, रजनीश सिंह ने किसानों को स्तवाना दी,।।
कलेक्टर गोपलचन्द्र बरघाट व केवलारी पहुचे जबकि adm वी पी द्विवेदी छापरा पहुचे वही एस डी एम हर्ष सिंह केवलारी में राजस्व दल सहित पहुचे है,
वही विधायक मूनमुन ने सिवनी व छापरा के ग्रामो का अवलोकन किया,जबकि कमल मर्सकोले बरघाट व कुरई के ओला प्रभावित इलाकों में पहुच गए है।