सिवनी- आज दिनाँक 19/04/2019 को लोकसभा चुनाव 2019 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर महोदय श्री प्रवीण सिंह के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.आर. वैध के मार्गदर्शन में उत्तर वृत के अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान ग्राम खैरापलारी में पलारी तिगड्डा स्थित रॉयल ढाबा और एक गुमटी में छापा मारा गया जिसमें दो न्यायालयीन प्रकरण कायम करते हुए आरोपी सोनू साहू आत्मज सुखचैन उम्र 27 वर्ष निवासी पलारी और आरोपी फिरोज आत्मज डब्बू खान उम्र 22 वर्ष निवासी पलारी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया और उनके विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया।
कार्यवाही में 127 पाव देशी प्लेन शराब 22.86 लीटर , 83 पाव अंग्रेजी शराब 14.94 लीटर और 33 बोतल बीयर 21.45 लीटर जप्त की गई। जप्त शराब की कीमत रुपए 22,425 है। इस कार्यवाही में आबकारी उत्तर वृत की प्रभारी खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी उप निरीक्षक का स्टॉफ सन्तराम, लेखसिंह, विशालराव के साथ उल्लेखनीय योगदान रहा। इसके अलावा विगत 3 दिनों में भी सिवनी जिले के सभी वृत में विशेष अभियान जारी है जिसके अंतर्गत उत्तर वृत में 15 स्थानों पर रेड की गई जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 के अंतर्गत 6 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गए और 161 लीटर शराब तथा 1250 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत रूपए 1,24,150 / है।
कायम किए गए न्यायालयीन प्रकरणों में पूनाराम आत्मज सहतलाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मंडी थाना बरघाट, रामप्यारी मसराम पत्नी सावन उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मंडी थाना बरघाट, कौशल बाई पत्नी भोली सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पौनार खुर्द थाना बरघाट , पंचम आत्मज जसपाल गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर थाना बरघाट, सरस्वती भालेकर पत्नी सेवकराम उम्र 56 वर्ष पौनार खुर्द थाना बरघाट को गिरफ्तार कर आपराधिक प्रकरण कायम किया गया। इसी क्रम में विगत तीन दिनों में शहर वृत में पुष्पाबाई पत्नी कल्लू गोसाई उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बघराज , कृष्णा बाई पत्नी रामाधार गोसाई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बघराज, सरोज बाई पत्नी रंजीत कुचबून्दीय निवासी गंजवार्ड, को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत चार न्यायालयीन प्रकरण कायम कर 117 लीटर शराब और 250 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया।
वृत लखनादौन के अंतर्गत कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए जिसमे 38 लीटर शराब जप्त कर कौशल्या बाईं पत्नी अनिल इनवाती उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जोबा , आकाश आत्मज शंकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छपारा , संतोष आत्मज महेश बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी छपारा , राजेश आत्मज सीताराम उम्र 25 वर्ष निवासी दरगड़ा, प्रहलाद आत्मज सुमत लाल उम्र 23 वर्ष निवासी जोबा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आपराधिक मामला कायम किया गया। वृत दक्षिण के अंतर्गत 6 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए जिनमे 48 लीटर शराब और 1280 किलो महुआ लाहन जप्त कर गोकल सनोडिया निवासी ग्राम मरझोर , आशा बाई मर्सकोले निवासी ग्राम नंदोरा , रामचरण निवासी ग्राम बेलपेठ के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।
लोकसभा चुनाव 2019 के परिपेक्ष्य में चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत प्रभारी खुशबू प्रिया मरावी, वर्षा डोंगरे, आशीष वाटिया, सेवकराम झारिया और अर्चना घोरमारे आबकारी उप निरीक्षक का स्टॉफ सहित उल्लेखनीय योगदान है।