सिवनी । लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार एवं सभाओं के लिये नगर मण्डल द्वारा नगर के सभी 24 वार्डों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये प्रमुख स्थानों का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर द्वारा पार्टी जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, लोकसभा चुनाव संयोजक नरेश दिवाकर सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत इन सभाओं को संबोधित करने के लिये पार्टी के प्रमुख वक्ताओं को दायित्व सौंप दिया गया है।
उक्ताशय की जानकारी के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि नुक्कड़ सभाओं के लिये प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है। इसके लिये शुक्रवारी चौक, छिंदवाड़ा चौक, दादू धर्मशाला चौक, फिल्टर चौक, छिंदवाड़ा रोड, ढीमरी मोहल्ला चौक, लड़ाईया मोहल्ला, एलआईबी चौक, विंध्य वासिनी चौक, मण्डला रोड, काली चौक, बरघाट नाका, डूण्डा सिवनी चौक, मानेगाँव तिगड्डा, अकबर वार्ड का टोला, बाहुबली चौक, ज्यारत नाका, अंबिका चौक, परतापुर रोड, कॉलेज के सामने, घसियारी मोहल्ला चौक, छोटी मस्ज़िद चौक, हड्डी गोदाम चौक, संजय वार्ड साईं मंदिर, कलसिया का चौक आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
इसके साथ ही उक्त स्थानों मे जो वक्ता सभाएं लेंगे उनमे प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल, आलोक दुबे, ओ.पी. तिवारी, अभिषेक दुबे, बाबा पांडे, पीयूष दुबे, ओम दुबे, युवराज सिंह राहंगडाले, कपिल पांडे, संजय सोनी, अशोक सोनी, सुश्री रानी बघेल, विनोद सोनी, संजय खण्डाईत, राहुल पांडे, लालू राय, रूद्र देव राहंगडाले, ज्ञानचंद सनोडिया, संतोष नगपुरे, अलकेश रजक, संजीव मिश्रा, अवधेश पिंकी त्रिवेदी, अशोक सोनी, शब्बीर वारसी, हमीद कुरैशी, इत्यादि का समावेश है।