लखनादौन – गौवंश तस्करी के मामले में लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया की सक्रियता के चलते 15 दिन में दूसरी बार पुलिस ने गायों से भरा ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी महादेव नागोतीया ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक नम्बर cg-04 jb-3277 में भारी क्रूरता से गोवंश का परिवहन किया जा रहा है जो जबलपुर से लखनादौन होते हुए नागपुर की ओर जाने वाला है सूचना को संज्ञान मे लेते हुए घाट लगाकर चेकिंग की गई जो उक्त ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखकर लखनादौन से निकलते ही गणेशगंज की ओर तेजी गति से भागने लगा जब पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो ट्रक ड्राइवर वाहन को छोडकर भाग गया जब ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक में भारी क्रूरता के साथ गर्दन और पैरों पर रस्सियों से बंधे 29 गोवंश पाये गए।
ट्रक के डीजल टैंक से गंध आने पर देखा गया तो केरोसिन की गंध पाई गई जिसका सैम्पल जप्त किया गया एवं पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गोवंश प्रतिषेध अधिनियम,पशु क्रूरता निर्वहन अधिनियम 429ipc एवं 3/7ec एक्ट के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। एवं सभी गायों को छपारा गौशाला में सुरक्षित पहुचा दिया गया है।।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महादेव नागोंतिया के साथ एसआई ओपी तिवारी, एएसआई सुल्तान खान,कॉन्स्टेबल मोंटी,अमित रघुवंशी,धर्मेंद्र रजक, एवं ड्राइवर प्रकाश धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।