Home » सिवनी » सिवनी में चालू हुआ फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट

सिवनी में चालू हुआ फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, March 19, 2021 7:58 PM

Krishna Fashion Designing Institute and Technology Seoni
Krishna Fashion Designing Institute and Technology Seoni
Google News
Follow Us

Krishna Fashion Designing Institute and Technology Seoni सिवनी : जैसा कि आप जानते ही है समय के हिसाब से बदलाव हर जगह होता है, चाहे प्रकृति हो या टेक्नोलॉजी हो इसी कड़ी में युवतियों के लिए फ्यूचर में एक बेहतरीन स्कोप होता है फैशन डिजाइनिंग में , बॉलीवुड हो या खुदका बिज़नेस अभी और आने वाले समय में फैशन डिजाइनिंग में बहुत ही जबरदस्त स्कोप देखा जाता है।

हालांकि अपनी सिवनी में ऐसे इंस्टिट्यूट और कॉलेज के लिए बच्चो को तरसता देखा गया है पर अब सिवनी में भी फैशन डाइनिंग इंस्टिट्यूट की शुरुवात हो चुकी है.

सिवनी में शुरू हुआ कृष्णा फैशन इंस्टिट्यूट सरदार पटेल यूनिवरसिटी से मान्यता प्राप्त है । जिसमे युवतियों को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है ।

कृष्णा फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट सिवनी जिले के भैरोगंज क्षेत्र में स्थित पीजी कॉलेज के सामने है।

Krishna Fashion Designing Institute and technology Seoni

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि कृष्णा फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट में युवतियों के लिए अनेकों कॉर्से उपलब्ध है इनमे से आपको कुछ जहां जाने को मिल जाएंगे

1.Drafting and pattern making
2.Illustration
3.Element of design
4.Embroidery
5.Surface ornamentation
6.Garment construction

इस इंस्टीटूट में खास बात यह है कि इसमें युवतियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही अभी एडमिशन लेने वाली युवतियों को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है ।

यदि आप कृष्णा फैशन इंस्टिट्यूट से किसी भी प्रकार की जानकारी लेने चाहते हो तो इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है
7898534561

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment