कोतवाली पुलिस सिवनी ने पकडा चोर गिरोह

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी- पुलिस अधीक्षक सिवनी विवेक राज सिंह द्वारा प्रतिदिन नगर में स्कूल-कॉलेजों के आसपास घूमने फिरने वाले मनचले और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए टी आई कोतवाली को निर्देश दिए गए ।

इस आदेश के पालन में शहर में रोजाना स्कूल-कॉलेजों के आसपास पुलिस लगातार भ्रमण कर चेकिंग करती रहती है इसी चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर तीन लड़के अनूप सराठे पिता हां बेटा रम्मू सराठे उम्र 22 साल निवासी ग्राम बेरठा थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर राजकुमार ठाकुर पिता घनश्याम ठाकुर उम्र 22 साल निवासी ग्राम रातामाटी थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, संदीप ठाकुर पिता बाबूलाल ठाकुर उम्र 19 साल निवासी ग्राम बरोठा थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर पकड़े गए जिन्हें लाया तो गया था मनचला और मजनू समझकर पर जब बारीकी से पूछताछ की गई तो मालूम चला कि उनके साथ पकड़ी गई दो मोटरसाइकिल में से एकMP 22ME 5242 धूमा जिला सिवनी से चोरी की थी और दूसरी मोटरसाइकिलMP 49 MM 4239 नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी की थी ।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री विवेक राज सिंह द्वारा तत्काल इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के साथ दोनों जिलों की एक पुलिस टीम का गठन किया गया और नरसिंहपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दी गई चोरी की चार मोटरसाइकिलजप्त की गई है जिसमें चोरी की मोटरसाइकिल सस्ती कीमत में खरीदने वाले आरोपी भी पकड़े गए हैं। उक्त साइकिल चोरों ने जिला सिवनी , जिला नरसिंहपुर एवं जिला जबलपुर में मोटरसाइकिल चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती कीमत पर बेचना बताए हैं

वाहन चोर गिरोह से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में टीआई कोतवाली अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक रवि अवस्थी परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक रणजीत सिंह परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक नीलू आरक्षक मनीराम चंद्रवंशी आरक्षक , इरफान ,अनिल , आशीष कुडापे, श्याम , परवेज , अभिराज , नीरज के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री विवेक राज सिंह द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment