सिवनी , भोपाल : प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी भवन में किसानों के समर्थन में युवाओं ने उपवास किया उपवास की वजह भी आप जान लीजिये, गांधी भवन में उपवास कर रहे युवा अन्नदाता के लिए 1 दिन का अन्य त्याग कर गांधी भवन में उपवास पर बैठे थे, युवाओ का कहना है कि हम किसान के संघर्ष में उनके साथ हैं और एक दिन हम अन्य त्याग कर महसूस करना चाहते हैं कि अन्नदाता की हमारे जीवन में कितनी अहमियत है.
गाँधी भवन भोपाल में 15 युवाओं ने अन्नदाताओं के समर्थन के लिए अन्न त्याग किया है जिसमे सिवनी जिले के युवा गौरव जैसवाल भी शामिल है, वहीँ उपवास के समय का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है जिस वीडियो में गौरव जैसवाल को एक क्रांतिकारी गजल गाते देखा और सुना जा रहा है । देश भर में अलग-अलग जगहों पर छोटे समूहों में या फिर व्यक्तिगत स्तर पर घरों में उपवास कर रहे युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात को सरकार तक पहुंचाया है।
युवा शांतिपूर्वक कर रहे किसानों का सर्मथन
सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री कुमुद सिंह ने बताया कि युवाओं ने यहां पर न केवल किसानों का समर्थन किया, बल्कि आपस में चर्चा कर इस मुद्दे को गहराई से समझने का प्रयास भी किया, ताकि वे ज्यादा मजबूती के साथ किसानों का साथ दे सकें और इस पर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर कर सकें। यह पहला मौका है जब युवा वर्ग इतने अहम मुद्दे पर सामने आया है। बहुत सारे वॉलेटियर्स उपवास कर रहे हैं। देश का युवा भी जानता है कि किसान हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं। उनकी समस्या देश के हर नागरिक की समस्या है।
कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। गांधी जी के भजन, कबीर भजन सहित जन गीत भी युवाओं ने प्रस्तुत किए। गांधी भवन में कुमुद सिंह, अनीश कुमार, गौरव जायसवाल, मोहसिन, आनंद मिश्रा, शिवाशीष, नीरू दिवाकर, सौम्या जैन, मो. साबिर, राजू, आरती, आनंद जायसवाल, कृष्णानंद पाठक, राकेश नागर और सायम ने उपवास किया।