सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे बाइक की टक्कर के साथ खेत में गिरे एक घायल युवक की नरवाई की आग से झुलस जाने से मौत से इस हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
अभी तक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे सीताराम ट्रांसपोर्ट केवलारी का डंपर क्रमांक mp 22 h 2641 खैरलांजी से केवलारी दिशा की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था तभी विपरीत दिशा से एक बाइक में सवार दो लोगों की टक्कर डंपर से हो गई।
खैरलांजी व गंगाटोला के बीच हुए सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसमें एक घायल सड़क किनारे खेत में जा गिरा जहां खेत की नरवाई की आग से गंभीर रूप से झुलस कर मौत के मुंह में समा गया।
सड़क दुर्घटना में सड़क पर पड़े युवकों की जेब से जब पुलिस ने आई कार्ड निकाला तो आई कार्ड के मुताबिक मृतकों के संभावित नाम इस प्रकार से सामने आ रहे हैं। ताजासमाचार को दी गई जानकारी के अनुसार व मेडिकल रेलकर्मी कार्ड के अनुसार पहले मृतक का नाम इंद्र कुमार जंघेला निवासी नैनपुर उम्र लगभग 33 वर्ष सामने आया है।
वही डंपर की टक्कर से उचट कर खेत में गिरे लगभग 23 वर्षीय युवक का नाम झुलसे पैन कार्ड के आधार पर विक्की पिता चंद्रभान सिंह बघेल सामने आ रहा है। टक्कर के बाद विक्की सड़क किनारे खेत में जा गिरा और बेहोशी हालत में ही खेत की जलती नरवाई की आग की चपेट में आ गया।
जिससे उसकी आग से झुलस कर भी मौत हो गई। हृदय विदारक इस घटना को जिसने भी देखा वह सन्न हो गया। मौके पर केवलारी पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।