Home » सिवनी » सिवनी में IPL SATTA: सट्टा खिलाने वालों पर रेड, सागर सेन और अनिरुद्ध सोनी पर बना मामला

सिवनी में IPL SATTA: सट्टा खिलाने वालों पर रेड, सागर सेन और अनिरुद्ध सोनी पर बना मामला

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
SEONI IPL SATTA

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी में IPL पर सट्टा: आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर रेड, सागर सेन (Sagar Sen) और अनिरुद्ध सोनी (Aniruddh Soni) के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. सिवनी जिले मे आईपीएल क्रिकेट सट्टा (IPL Cricket Satta) संचालन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.पी. शर्मा के एवं पूजा पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर आईपीएल सट्टा (IPL Satta) खेलने एंव खिलाने संबधी अपराध को रोकने एंव अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर धरपकड करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे.

थाना कोतवाली मे विश्वसनीय मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 30/03/2024 को सिवनी शहर (Seoni City) के सोमवारी चौक (Somwari Chowk) में आईपीएल क्रिकेट (IPL Cricket) संचालित होने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।

सोमवारी चौक में एक व्यक्ति मोबाईल फोन से आईपीएल सट्टा (IPL SATTA) संचालित करते पाया गया, जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सागर सेन (Sagar Sen) पिता राकेश सेन (Rakesh Sen) उम्र-25 साल निवासी अम्बिका चौक व्यायाम शाला के पास भैरोगंज सिवनी का होना बताया.

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

जिसकी समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर 5000/- रूपये एवं एक एंड्राइड मोबाईल फोन IQOO कम्पनी का मिला, मोबाईल फोन सर्च करने पर दिनांक-30/03/2024 को रात्रि लखनऊ एवं पंजाब के बीच चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच को लेकर जीत-हार की बाजी लगाई जा रही थी, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहान के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी का कृत्य धारा-4 (क) सट्टा एक्ट का होना पाया । आरोपी से खाईबाज के बारे में पूधताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा कमीशन पर अनिरूध्द सोनी निवासी कंटगी नाका सिवनी को देना बताया । अनिरूध्द सोनी का कृत्य धारा-109 ता.हि. का घटित करना पाया गया। दोनो आरोपियो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी-
1- सागर पिता राकेश सेन उम्र 25 साल निवासी अंबिका चौक व्यायाम शाला के पास भैरोगंज सिवनी
2- अनिरूध्द सोनी निवासी कंटगी नाका सिवनी ।

बरामद सम्पत्ति-
1- कुल नगदी 5000/- रूपये ।
2- एक एंड्राइड मोबाईल फोन IQOO कम्पनी का कीमती-15000 रूपये ।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. देवेन्द्र उईके, प्र.आर.-380 रेवाराम रघुवंशी, आर. 262 नीतेश राजपूत, आर.-134 अमित रघुवंशी, आर.-28 प्रतीक बघेल, आर.-753 महेन्द्र पटेल की महत्व पूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook