Home » सिवनी » VIDEO : सिवनी IPL सट्टा खिलाते समय हुई गिरफ्तारी, सिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

VIDEO : सिवनी IPL सट्टा खिलाते समय हुई गिरफ्तारी, सिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

सिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सिवनी-IPL के चलते सिवनी से लाखो करोड़ो के कारोबार की आशंका व्यक्त की गयि थी IPL के चलते पूरे देश में इन दिनों करोड़ों का सट्टा लग रहा है ओर देखा जाए तो लाखों लोग इस हाईटेक माने जाने वाले अवैध कारोबार में लिप्त है महानगर हो या छोटे कस्बे कोई इससे अछूता नही है सभी क्रिकेट सट्टे के मकड़जाल में फसे है।
इसी के चलते मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पुलिस महकमे को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जी हां साइबर सेल की मद्दत से एक अन्तर्राजिय क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दा फाश किया गया जिसके तार मध्यप्रदेश छतीसगढ़ और महाराष्ट्र से जुड़े माना जा रहा है। मज़बूत नेटवर्किंग और मुखबिर की सूचना के आधार पर सिवनी पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए से देर रात हैदराबाद विरुद्ध मुम्बई इंडियंस के मैच के दौरान लगाई गई बाज़ी 4 लाख से अधिक की राशि के ट्रांजेक्शन संबंधी दस्तावेद साक्ष्य के तौर पर पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है साथ ही आरोपियों के पास से इस अवैध कारोबार में इस्तेमाल की जा रही सामग्री पेन ड्राइव,एयर फोन,रिसीवर रिकार्डर,एकचेंज बॉक्स , 16 मोबाइल 3 सिम कार्ड,14940 रुपये नगद, बैटरी सेल कोडवर्ड की सूची,2 मोटर साइकिल, कुल कीमती करीबन 2,54,440 तथा लेबटाप में 50 लाख के लेनदेन के रिकार्ड भी मौके वारदात से आरोपियों से जप्त किए गए है।



पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि सिवनी मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा रोड स्थित फार्म हाउस सिवनी के कृषि मंडी अध्यक्ष पदम सनोडिया के अनुज संजू सनोडिया के द्वारा उपलब्ध कराया गया व आरोपी संदेश तिव्हांन पंकज सनोडिया नीलू साहू के द्वारा सिवनी ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बों में अवैध सट्टा कारोबार की वसूली में पैसा वितरण का कार्य करना बताए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 104 /18 धारा 3,4 सार्वजनिक ध्रुवत अधिनियम 1867 ,66 आईटी एक्ट 109 तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया संदीप सराठे गोलू साहू पंकज पिता गंगाराम सनोडिया को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के प्रयास जारी हैं पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देखे VIDEO ⇓



SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook