सिवनी । महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम आदर्श योजना के तहत उद्योग स्थापना के लिये जिले के इच्छुक उद्यमियों, बेरोजगारों के लिये 24 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
योजना अंतर्गत निर्माण क्षेत्र के लिये अधिकतम 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिये अधिकतम 10 लाख की परियोजनाएं शामिल की गयी हैं।
इसके तहत शासन द्वारा अनुदान की पात्रता : सामान्य वर्ग लाभार्थी को ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने पर 25 प्रतिशत तथा बैंक ऋण 65 प्रतिशत होगा एवं स्वयं अंशदान 10 प्रतिशत रहेगा जबकि शहरी क्षेत्र में ईकाई स्थापित होने पर अनुदान 15 प्रतिशत तथा बैंक ऋण 75 प्रतिशत होगा।