देश में घुसपैठिए घुसते रहे और कांग्रेस को वोटबैंक दिखता था-अमित शाह

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
8 Min Read

सिवनी -प्रदेश की जनता को यह तय करना है कि यहाँ किसकी सरकार बनाना है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहाँ घूम रहे है और कांग्रेस की सरकार बनने के स्वप्र देख रहे है स्वप्र देखना चाहिये पर दिन में इस प्रकार के स्वप्र देखना ठीक नहीं है । राहुल बाबा किसको मध्यप्रदेश की सरकार कमान सौंपना चाहते है पहले यह तो प्रदेश की जनता को बता दे, महाराज को, राजा या फिर थके हुये उद्योगपति कमलनाथ को जिसके पास नेता है ना नीति जनता फिर यदि राहुल बाबा सरकार बनाने का स्वप्र देख रहे है तो यह कांग्रेस की बडी हिम्मत है ।

इस प्रकार के उद्गार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सिवनी जिले के लखनादौन मेंविशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुये व्यक्त किये । श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की कैसे सोच लेते है यह तो मुझे आश्चर्य होता है । देश में जिस दिन से मोदी सरकार बनी है उस दिन से जितने भी चुनाव हुये कांग्रेस को कही सफलता नहीं मिली महाराष्ट्र से लेकर जितने भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुये कांग्रेस वहाँ गयी श्री शाह ने
सारे प्रदेशों के नाम भी गिनाये ।

श्री शाह ने कहा मध्यप्रदेश की जनता को तय करना है यहां किसकी सरकार बनानी है। आपने मध्यप्रदेश की अंतिम कांग्रेस सरकार बंटाधार की भी देखी है जहां बिजली का अभाव था और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हर गांव और हर घर में बिजली देने का काम किया है।

कमलनाथ पर साधा निशाना

अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का शोक पाले हुये कमलनाथ हमसे पूंछते है कि मोदी ने साढ़े 4 साल में क्या किया। हम कहते हैं आपके राहुल बाबा से यही सवाल पूंछो कि उनके परिवार की साढ़े चार पीढिय़ों ने देश पर राज किया और क्या दिया है। हम राहुल बाबा या कमलनाथ को जबाव देना भी नहीं चाहते पर हमारी माई बाप और मालिक लखनादौन की जनता हैै उसे जरूर हम यह बतायेंगे की भाजपा ने साढे चार साल के शासन में देश का दुनिया में सम्मान बढाया है ।

देश में घुसपैठिए घुसते रहे और कांग्रेस को वोटबैंक दिखता था। हम एनआरसी लेकर आए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित किया। पाक सैनिक ने मोदी सरकार के समय हमारे सैनिकों पर अटैक किया था। हमारी सेना जनता हैै उसे जरूर हम यह बतायेंगे की भाजपा ने साढे चार साल के शासन में देश का दुनिया में सम्मान बढाया है ।

देश में घुसपैठिए घुसते रहे और कांग्रेस को वोटबैंक दिखता था। हम एनआरसी लेकर आए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित किया। पाक सैनिक ने मोदी सरकार के समय हमारे सैनिकों पर अटैक किया था। हमारी सेना ने सर्जिकल स्टाईक कर भारत का जो गौरव बढ़ाया वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरो से अंकित होगा।

आदिवासी वर्ग को अधिक बजट दिया

आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिये कांग्रेस का बजट 818 करोड़ था जिसे मोदी सरकार ने 26 हजार करोड़ कर दिया, वनाधिकार पट्टे देने का काम किया आदिवासी बच्चो की फीस और निर्धारित कर दिया है कि कोई भीआदिवासी व्यक्ति बीमारी से नहीं मरेगा उसका मुफ्त इलाज किया जायेगा । मोदी सरकार ने घर घर तक गैस कनेक्शन बाँटने का काम किया है हर घर तक बैंक का खाता खोला गया है आठ करोड़ शौचालय बनाने का काम किया है 13 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया
गया है 12 करोड़ महिलाओ का टीकाकरण कराया गया है।

पूरी दुनिया में मोदी मोदी के नारे लग रहे है

पूरी दुनिया में मोदी मोदी के नारे लग रहे है श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि मोदी जी विदेश बहुत जाते है परंतु जब हमने विषय में जानकारी ली तो पता चला कि मोदी जी से अधिक विदेश मौनी बाबा मनमहोन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब वे अधिक विदेश जाते थे परंतु विदेशों में जाकर दो पन्ने में जो लिखा होता था वह पढ़कर वापिस आ जाते थे परंतु मोदी जी जब विदेश जाते है तो पूरी दुनिया में मोदी मोदी के नारे लगते है मोदी जी मनमोहन जी में यही अंतर है राहुल बाबा और तकलीफ का कारण यहीं है । आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ रहा है ।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस किसान किसान बहुत चिल्ला रही है ओैर राहुल गांधी कह रहे है कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे किसान के इतने शुभचिंतक है राहुल तो बताएं कि पहले किसानों को 18 फीसदी ब्याज पर ऋण क्यों मिलता था। आज मध्यप्रदेश में किसानों को शिवाराज सरकार जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण देने का काम कर रही है । कांग्रेस के समय जब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ दोनो शामिल थे तब किसानो को कुल 1300 करोड़ ऋण दिया जाता था आज मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार 13 हजार कोरोड कृषि ऋण शून्य प्रतिशत पर दे रही है । किसानों का गेहूं, चावल, मक्का समर्थन मूल्य के साथ खरीदने का काम भाजपा सरकार कर रही है। भाजपा के राज मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल गई। शिवराज के राज में गांव और शहरों को 24 घंटे बिजली मिलती है।

मोदी और शिवराज मणी- कंचन योग

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जोडी मणी कंचना का योग है इस योग को बनाये रखने के लिये मध्यप्रदेश की जनता प्रदेश में इतना अधिक समर्थन दे कि मतगणना के समय कांग्रेस के दिलों की धड़कन रूक जाये एक वोट से दोनों मोदी और शिवराज दोनो मजबूत होने वाले है । श्री शाह ने कहा कि नरेंद्र पाक को घर में घुसकर सबक सिखाया देश में घुसपैठिए घुस रहे थे क्योंकि उन्हें वोट बैंक दिखता था : कांग्रेस के शासन में देश में घुसपैठे घुसते रह रहे हैं क्योकि उन्हें उनमें वोट बैंक दिखता था। असम में हमारी सरकार आयी, हम एनआरसी लेकर आए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम ये नेता थे उपस्थित लखनादौन में आयोजित आमसभा में मंच पर अमित शाह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं संपत्तिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, पूर्व सांसद एवं विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, नरेश दिवाकर, नपा अध्यक्ष श्रीमती आरती अशोक शुक्ला, सिवनी विधानसभा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह लखनादौन विधानसभा प्रत्याशी विजय उईके, बरघाट विधानसभा प्रत्याशी नरेश बरकड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी, सुजीत जैन भुवन अवधिया सहित वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *