जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगारमुखी विधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी – सेन्ट आर सेटी सिवनी भवन का हुआ उद्घाटन
सिवनी 18.जनवरी.18/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित सामाजिक उत्थान एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेन्ट-ग्रामीण संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित सेन्ट – बींझावाडा सिवनी स्थित नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय निदेशक आर.सेटी श्री के.एन. जनार्दन के मुख्य आतिथ्य में आज आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण भवन में ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदाय किया जायेगा। जिससे जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगारमुखी विधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर वह स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर या रोजगार प्राप्त कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर पायेंगे। प्रशिक्षण अवधि में इस प्रशिक्षण संस्थान में नि:शुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा भी प्रशिक्षणार्थी को प्रदान की जायेगी।