सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था सपाक्स एवं सपाक्स समाज संस्था,सपाक्स युवा संगठन,
सपाक्स महिला संगठन के
जिला नोडल अधिकारी एवं जिला अध्यक्ष सपाक्स श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी,जिला नोडल अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष सपाक्स श्री एन.एस.बैश,श्री अजय शर्मा,श्री के.के.दुबे,श्री चुनेन्द्र बिसेन,श्री विनोद मिश्रा,श्री संजय तिवारी,श्री व्ही.जैन,श्री टी.सी.मिश्रा,श्री एम.खान,श्री मो.शकील खान,श्री अरुण राय,श्री डी.एल.तिवारी,श्री एम.के.गौतम एवं सपाक्स समाज संस्था के जिलाध्यक्ष श्री मुरलीधर पांडे,श्री मनीष अग्रवाल,श्री राजीव मिश्रा,श्री तेजबली सिंह,श्री शकील कुरैशी,श्री एन.सनोडिया,सपाक्स युवा संगठन प्रमुख श्री आयुष दंडवते,श्री आशीष त्रिवेदी,श्री ए. सनोडिया,श्री मो.साहिल खान,श्री आशीष गुप्ता,सपाक्स महिला संगठन की श्रीमती आराधना शर्मा,श्रीमती व्ही साहू,श्रीमती एस.खान का कहना है कि सपाक्स किसी भी प्रकार की बंद की राजनीति का समर्थन नहीं करता जिससे हमारे व्यापारी वर्ग और जन सामान्य को नुकसान तथा असुविधा हो।
जिला नोडल अधिकारी एवं जिला अध्यक्ष सपाक्स श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी,जिला नोडल अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष सपाक्स श्री एन.एस.बैश ने बताया है कि वो न पहले के बंद के समर्थन में थे न बाद में किसी बंद के समर्थन में हैं।उन्होंने कहा आज भारत को बंद की नहीं बल्कि चालू रहने की जरूरत है।
सपाक्स हमेशा सकारात्मक सोच का ही पहल करता है एवं सपाक्स किसी भी प्रकार के बंद की राजनीति का समर्थन नहीं करता जिससे हमारे व्यापारी वर्ग और जन सामान्य को नुकसान तथा असुविधा हो। वायरल मैसेज 10 अप्रैल को आयोजित भारत बंद का कार्यक्रम सपाक्स का नहीं है और न ही सपाक्स इस तरह के बंद के किसी भी कार्यक्रम का समर्थन करता है। हिंसा का विरोध हिंसा नहीं हो सकता ।हम संगठन के मूल उद्देश्य और चरित्र को कलंकित नहीं करेंगे।
सपाक्स के प्रमुख मुद्दों में एक मुद्दा एट्रोसिटी एक्ट को समानता मूलक युक्ति संगत बनाने की है,सपाक्स की शिकायत रही है की एस सी,एस टी एट्रोसिटी एक्ट का दुरूपयोग किया जा रहा है जो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में स्पष्ट होता है।इसीलिये प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिलों एवं विकाशखण्डों की भांति सिवनी जिले में भी दिनांक 7 अप्रैल 2018 दिन शनिवार को सपाक्स एवं सपाक्स समाज द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मर्यादा के खिलाफ 2 अप्रैल को हुए दुर्भाग्यपूर्ण हंगामें एवं अराजकता के कारण जो भी लोग शहीद हुए हैं उन सभी को श्रद्धांजली दी जायेगी।7 अप्रैल दिन शनिवार को दलसागर चौपाटी सिवनी में शाम 6:30 बजे सभी लोग एक- एक मोमबत्ती तथा हिंसा एवं अराजकता के खिलाफ अपने विचारों की तख्तियां लेकर उपस्थित होंगे एवं वहीं शोक सभा तथा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।उक्ताशय की जानकारी सपाक्स मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
भारत बंद का सपाक्स नहीं करेगा समर्थन: 7 अप्रैल को श्रद्धांजली सभा
Published on: