सिवनी । बड़ों की लापरवाही कभी – कभी मासूमों के लिये जीवन का संकट भी बन जाती है। रविवार 21 अप्रैल की दोपहर को इसी लापरवाही के चलते एक मासूम को असमय ही अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया निवासी दो वर्षीय रुमाईशा पिता आसिफ खान घर में खेल रही थी। इसी दौरान खेलते – खेलते वह घर में बनाये गये पानी के टांके में जा गिरी। घर वालों ने जैसे ही उसे पानी में डूबते हुए देखा तब उन्होंने रूमाईशा को फौरन बाहर निकाला और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँच गये। जिला चिकित्सालय में परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने रूमाईशा को मृत घोषित कर दिया।