सिवनी- इंदौर के डीपीएस स्कूल में हुई बस दुर्घटना के बाद जिले में ऎसे पालक चिंतित है जिनके बच्चे भारी भरकम फीस देकर उन स्कूली बसो में सफर कर रहे है जिनमे मानक सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नही है।
छमता से अधिक बच्चों को स्कूल तक ले जारी बसो में अक्मसिक द्वार, फस्ट ऐड बॉक्स तक उपलब्ध नही है,यहाँ तक लगाए गए स्पीड गवर्नर कार्य रहे है या नही इसकी जानकारी किसी को नहीं है।।
पालक सही में यदि अपने बच्चो की चिता कर रहे है तो वो ऐसी बसो की फोटोज,बस नम्बर सहित पुलिस अधिकछ तरुण नायक द्वारा बनाये गए
Seoni police
ऐप पर दे।
ताकि उन बस मालिको व स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही कर सके।