सिवनी-उपायुक्त संस्थागत वित्त द्वारा बताया गया कि सेबी द्वारा एस.आई.आर.ई.सी.एल/ एस.एच.आई.सी.एल. (सहारा इंडिया रियल इस्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा सहारा इन्वेस्टमेंट हाऊसिंग कार्पोरेशन) द्वारा जारी रियल इस्टेट/ एबोड/ निर्माण बॉड/ मल्टीपल/ इनकम/ हाउसिंग बॉण्ड धारकों को यह सलाह दी गई है कि वे 2 जुलाई तक अपना आवेदन सेबी के मुंबई स्थित कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। उक्त तारीख के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर जांच पड़ताल तथा धन-वापसी के लिये सेबी द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा एस.आई.आर.ई.सी.एल./ एस.एच.आई.सी.एल. द्वारा जारी रियल इस्टेट/ एबोड/ निर्माण बॉण्ड/ मल्टीपल इनकम/ हाउसिंग बॉण्ड में राशि निवेशित की है तो वे अपना आवेदन सीधे सेबी के मुम्बई स्थित कार्यालय को निर्धारित प्रारूप में सेबी द्वारा चाहे गये दस्तावेजों के साथ 2 जुलाई 18 के पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करें। आवेदन के साथ प्रमुख रूप से मूल बांड प्रमाण-पत्र/ पासबुक पहचान एवं पते के सबूत बैंक पास बुक की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
सहारा में निवेश किया हो तो जरूर पढ़े
Published on: