
सिवनी-जबलपुर – नागपुर मार्ग पर कुरई घाट में जाम लगा हुआ है,आज सुबह से तेज बारिश व्. खराब मौसम के बाद, चली तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरकर रोड पर आ गए जबकि व एक बड़ा ट्राला भी घाटी में उतरकर फस गया जिसके चलते लगा लंबा जाम देर रात तक खुलने के आसार नजर नही आ रहे हे। समाचार लिखने तक सेकडो यात्री बसें, चौपहिया वाहन व ट्र्क जाम में फंसे हे जिससे दोनों ऒर लम्बा जाम लगा है
