सिवनी -भगवान परशुराम जयंती समारोह 18 अप्रैल के तारतम्य में विगत दिवस ब्राह्मण समाज की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित महेश प्रसाद तिवारी जी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में परशुराम जयंती कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की गयी ।ब्राह्मण समाज प्रवक्ता पंडित मनोज मदन त्रिवेदी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भृगुकुल नंदन ,भगवान विष्णु के षष्टम अवतार भगवान परशुराम का प्राकट्य महोत्सव अक्षय तृतीया 18 अप्रैल दिन बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया जावेगा ।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे से फोर व्हीलर वाहन रैली मठ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी ।वाहन रैली परशुराम नगर डूंडा सिवनी पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित होगी। इस आयोजन में पंडित गनाराम दुबे( से. नि. प्रधान पाठक) के मुख्य आतिथ्य ,पंडित दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी जी( सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि गण सर्व श्री पंडित जगन्नाथ उपाध्याय ,पंडित परशुराम शुक्ला शास्त्री ,पंडित गुरु प्रसाद मिश्रा ,पंडित राजेंद्र पांडे शास्त्री, पंडित विजेंद्र उपाध्याय सिंचाई विभाग ,पंडित मुरलीधर पांडे सेवानिवृत्त प्राचार्य, टी आर पांडे स्वास्थ्य विभाग, पंडित बलराम दुबे सेवानिवृत्त S I ,पंडित रामनाथ मिश्रा सेवा निर्मित कमांडेंट, पंडित प्रदीप तिवारी सेवा बैंक मैनेजर, पंडित सुरेश दुबे से नि शिक्षक, पंडित कमलेश पाठक सेवानिवृत्त शिक्षक की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित जयंती समारोह में यज्ञोपवीत संस्कार एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जावेगा। यघोपवित संस्कार हेतु इच्छुक एवं सिवनी जिले के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2016-17 में 75% या अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राएं आगामी 15 अप्रैल तक आयोजन समिति के दायित्व वान पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर से संपर्क का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। संपर्क नंबर 07692222441,942584511,9425873641,968777710,9424327398,9425872914,9424327580,9406706037,9407391716,9424381699,.9977257662,94225175057,हैं।
ब्राह्मण समाज की इस बैठक में सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माचार्य द्वि पीठाधीश्वर पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के विरुद्ध मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित बयान पर संज्ञान लेते हुए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।इस संबंध में जिले की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से ज्ञापन सौंप जाने के प्रस्ताव पर ब्राह्मण समाज द्वारा समर्थन एवं उपस्थिति देने का निर्णय लिया गया। 12 अप्रैल को प्रदेश के राज्य महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाने के कार्यक्रम में समस्त सनातन धर्मियों के साथ जिला ब्राह्मण समाज उपस्थित रहेगा ।
ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित महेश प्रसाद तिवारी जी ने जिले के समस्त धर्म प्रेमी जनता समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों से ज्ञापन कार्यक्रम में प्रातः 11:00 बजे कचहरी चौक सिवनी में उपस्थित होने की विनम्र अपील किया है ।जिला ब्राह्मण समाज की संपन्न बैठक में पंडित सनतकुमार उपाध्याय शास्त्री ,डॉक्टर दिनेश शर्मा ,पंडित ओमप्रकाश तिवारी, पंडित चंद्र कुमार तिवारी, पंडित टी आर दुबे ,डॉ अनिल कुमार दीक्षित, पंडित शिवकुमार तिवारी, पंडित नंद कुमार उपाध्याय डॉक्टर संदीप उपाध्याय, पंडित अशोक तिवारी, पंडित विपिन शर्मा, श्रीमती गीता अवस्थी, श्रीमती विभा दीक्षित, विद्याधर बाबा तिवारी ,अखिलेश चंकी पांडे, सूर्यकांत चतुर्वेदी, नीरज तिवारी, हिमांशु तिवारी, विनोद मिश्रा ,जुगल किशोर शर्मा ,प,संतोष अवस्थी, राजेंद्र कुमार दुबे, विनायक शर्मा ,शार्दुल पांडे, मयंक शर्मा, श्रीमती कुमुद तिवारी, विक्रांत दुबे सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे।