
सिवनी-जबलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आज अंडर u15 की संभागीय टीम का चयन किया गया जिसमें नगर में स्थित शैक्षणिक संस्था मॉर्डन हाई स्कूल के छात्र हम्माद अहमद का चयन किया गया है जो अब अपने मैच खेलने 10/11/2018 को शहडोल रवाना होंगे इनकी इस उपलब्धि के लिये शाला की प्राचार्य श्रीमति वंदना तिवारी शाला के डायरेक्टर श्री जनक तिवारी संतोष चौबे व खेल शिक्षक मनीष मोनू मिश्रा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है
