सिवनी । एक मासूम को झुलस जाने के चलते जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है। एक अन्य महिला भी चिमनी से झुलस जाने के कारण जिला चिकित्सालय में अपना उपचार करवा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी निवासी कमलेश की आठ महीने की पुत्री तेजल, गुरूवार 06 जून को गर्म दाल से झुलस गयी। तेजल को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवाया गया है जहाँ उसका उपचार चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है।
एक अन्य घटना में बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जनमखारी निवासी साधना (30) पति मनोज गौतम, घर में जल रही चिमनी से झुलस गयीं। श्रीमति साधना को भी जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवा दिया गया है।