Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीशांति पूर्वक मनाये होली : प्रदीप वाल्मीकि

शांति पूर्वक मनाये होली : प्रदीप वाल्मीकि

सिवनी नगर कोतवाल प्रदीप वाल्मीकि द्वारा सभी आम नागरिकों को होली पर्व की शुभकामाना देते हुए अपील की है वे

1- होली रंगो का त्यौहार है इसे आपसी भाईचारा एवं पर्व शांतिपूर्वक ढंग से मनायें ।

2- होलिका दहन करते समय आबादी,रोड किनारे, बिजली तार, इत्यादि संवेदनशील जगह को ध्यान में रखते हुये होलिका दहन करें।

3- होलिका दहन के लिये किसी भी प्रकार का हरा वृक्ष , घरेलू इमारती लकडी, किसी की संपत्ति, शासकीय समान या अन्य किसी भी प्रकार से उपयोगी समान का इस्तेमाल न करें।

4- होलिका दहन के लिये आवागमन के मार्गो को अवरूद्ध कर राहगीरों को होली पर्व परमपरा का हवाला देकर किसी प्रकार से चंदा वसूल न करें।

5- होलिका पर्व में ध्वनि विस्तारक यंत्र और डी.जे. का प्रयोग न करें ।

6- होलिका दहन के समय अभद्र व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग न करें ।

7- होलिका दहन देर रात तक न करें, निश्चित नियत समय में पूरा कर लें ।

8- होली पर्व में चेहरा छिपाने वाले मुखौटा का प्रयोग न करें ।

9- होली पर्व में कैमिकल युक्त रंग या हानिकारक रंगो का प्रयोग न करें जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडे ।

10- होली पर्व में सामने वाले व्यक्ति के इच्छा के विरूद्ध रंग या गुलाल न लगायें और कीचड, पेंट या अन्य ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग बिल्कुल ही न करें ।

11- होली पर्व में महिलाओं, बच्चों, वृद्धों पर रंग – गुलाल लगाते समय मर्यादा , आदर व सभ्यता का ध्यान रखें।

12- होली पर्व के दौरान शराब या अन्य मद्य पदार्थ का सेवन न करें और नशे की हालत में किसी भी प्रकार का वाहन न चलावें।

13- होली पर्व के दौरान दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर न चलें ।

14- होली पर्व के दौरान तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलावें ।

15- होली पर्व निर्धारित स्थान पर ही मनावें, समूह बनाकर मार्गों में, आम स्थान पर न रहें जिससे आम जनता को परेशानी हों ।

16- होली पर्व शांतिपूर्वक ढंग से केवल गुलाल से सुखी होली मनाने का प्रयास करें पानी की बचत हों ।

17- होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना के संदेह पर निकटतम पुलिस थाना, थाना प्रभारी , कंट्रोल रूम या पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के दिये हुये नंबर पर तत्काल सूचना देंवें।
18 धार्मिक सौहार्द्र कायम रखें

पुलिस थाना-07692 220550

थाना प्रभारी कोतवाली seoni 9479998031

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News