सिवनी -विगत दिनांक 02.03.2019 एवं 03.03.2019 की दरम्यानी रात्रि में पेंच टाइगर रिजर्व के खमारपानी बफर परिक्षेत्र के अंतर्गत खमारपानी ग्राम एवं कन्हरगांव के राजस्व क्षेत्र के खेतों में हुई ओलावृष्टि की वजह से ग्राम खमारपानी में 590 बगुले एवं ग्राम कन्हरगांव में 360 तोते एवं 152 कोअे मृत पाये गये।
उक्त मृत पक्षियों का वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियिम 1972 के अंतर्गत दिये गये प्रावधानों के अनुरूप समस्त कार्यवाही संपादित की गई।
समस्त मृत पक्षियों को एकत्र कर उनका शव परीक्षण वन्यप्राणी पशु चिकित्सक डॉ0 अखिलेश मिश्रा के द्वारा किया गया। शव परीक्षण के उपरांत मृत पक्षियों को वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त स्टॉफ के समक्ष जलाने की कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में श्रीमति भारती ठाकरे स.व.सं. छिंदवाड़ा क्षेत्र, वन्यप्राणी पशु चिकित्सक डॉ0 अखिलेश मिश्रा, श्री एस.एस. कल्वेलिया परिक्षेत्र अधिकारी गुमतरा, अन्य स्टॉफ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।