WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- विगत दिनों गांधी वार्ड सिवनी निवासी पूनम पति दीपक अग्रवाल अपने ही घर मे गैस सिलेंडर का उपयोग करने के दौरान जल गई थी,
जिसे इलाज हेतू जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर महिला को बेहतर ईलाज हेतु नागपुर भेजना पडा,,
आर्थिक रूप से कमजोर महिला की मद्दद के लिये जिला कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड़ द्वारा खबर लगते तुरत 5 हजार नगद रेड
कार्स एवम पूनम को इलाज हेतू नागपुर सुपर हास्पिटल ले जाने हेतु रेड क्रॉस सिवनी की एंबुलेंस निःशुल्क उपलब्ध कराई गई ।
महिला को आज 2 बजे नागपुर रवना किया गया वही इलाज हेतु
अतुल मालू ने 1 हजार ,थोक सब्जी मंडी सिवनी द्वारा 4 हजार, धीरज पाल ने 500 व अन्य महिला ने 500 रुपये नगद दीये,
जिससे अब पूनम का इलाज नागपुर में बेहतर तरीक़े से हो सकेगा।