
सिवनी- गत दिवस जनपद बरघाट के रोजगार सहायक ग्राम पंचायत काठी शैलेन्द्र साहू एवं मेट दिनेश का एकक्सीडेंट हो जाने के कारण रोजगार सहायक की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, किन्तु मेट दिनेश गंभीर अवस्था मे नागपुर मेवा अस्पताल में संघर्ष कर रहा है।
जनपद पंचायत टीम बरघाट द्वारा बीस हज़ार रुपये की राशि सरपंच श्रीमती सुनीता धनेंद्र राहंगडाले को मेट के उपचार हेतु प्रदान की गई ताकि कल नागपुर में उनका इलाज हो सके।
