सिवनी, 6 जनवरी 2018 दिन शनिवार को अग्रणी समाज कल्याण समिति द्वारा सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक में ज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन अग्रणी पब्लिक स्कूल तालाब रोड कुरई में किया जाएगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को “अनुभवात्मक शिक्षा” मतलब अनुभव से शिक्षा की पद्धति से अवगत कराना है। इस मेले का मुख्य आकर्षण बच्चो के सीखने के लिए विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान को अनुभव से सीखने के नए तरीकों से ले जाते स्टाल है। 3 डी के माध्यम से बच्चो के लिए फ़िल्म का प्रदर्शन, बच्चों के द्वारा नियमित विज्ञान, गणित के नए प्रयोग, आकर्षक खेल प्रतियोगिताएं और मनोरंजक शिक्षा के खेलों का प्रदर्शन रहेगा। इस मेले का आयोजन आदर्श चैरिटेबल फाउंडेशन, अग्रणी पब्लिक स्कूल के बच्चों, प्रत्यय एडु रिसर्च लैब और कुछ अन्य स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों की मदद से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में अग्रणी द्वारा समस्त जिले के शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठनों, समस्त शिक्षकों, समस्त पालको एवं विद्यार्थियों को इस अनुभव को साझा करने हेतु आमंत्रित करता है।