सिवनी-बरघाट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर. एन. परतेती के निर्देश पर बरघाट पुलिस द्वारा बरघाट से बालाघाट मुख्यमार्ग के धारना,पौनार, धीसी, जेवनारा ग्राम मे छापेमारी की कार्यवाही कर 7 स्थानो ढाबों/पान चाय दुकान सोनी ढाबा, मिट्ठू ढाबा, बंटी ढाबा, बरगद पान सेंटर, अहफाज ढाबा, नटराज ढाबा, धर्मचंद पान सेंटर में छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जप्त कर लगभग 20000 मूल्य की लगभग 90 बोतल शराब जप्त की गई।
इस दौरान सभी 7 आरोपियों को थाने में लाकर मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई बरघाट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर.एन. परतेती ने स्वयं मौके मे उपस्थित थे।