बालघाट– गत रात्रि में लगभग 10 बजे लांजी वनविभाग के अमले ने दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन के शरीर में पाये जाने वाले लगभग 7-8 किलो शल्क बरामद किये है जिनकी किमत लाखों में बताई गई है ये 2 थैलों में भरे हुये थे।
- Advertisement -
इस सिलसिले में वनविभाग ने अशोक रामटेक्कर नामक एक व्यक्ति को गिरफतार किया जो नगरपरिषद लांजी का कर्मचारी है वहीं मुख्य आरोपी लांजी निवासी महेन्द्र सोनवाने उसकी पत्नी और पूत्र बताये गये है जिन्होने अपने घर में पेगोलिन के उक्त अवशेष छूपाकर रखे थे।
- Advertisement -
दक्षिण वनमंण्डल अधिकारी श्री देवा ने शल्क पकडे जाने की पृष्टि करते हुये बताया की फरार आरोपियों के पकडे जाने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पायेगा।
- Advertisement -
उन्होने यह भी अवगत कराया कि पेगोलिन बालाघाट जिले में माकुल जलवायु होने के कारण बहुतायत में पाये जाते है जो दीमक और छोटे चीटीयां खाकर अपना जीवन व्यतित करता है यह किसी पर आघात भी नही पहुंचाता लेकिन इसके अंग प्रत्यंगों का औषधी के रूप में तथा यौनषक्ति बढाये जाने की लिये इसके सूप का सेवन किये जाने के कारण इसके अवैध शिकार की घटनायें ज्यादा होने लगी है।