गोपालगंज गोपालगंज में विगत 4 वर्षों से एक बुजुर्ग महिला जोकि दिमागी रूप से सही नहीं थी वह यहां पर कई दिनों से रह रही थी शुरू में इनका मानसिक संतुलन सही नहीं था परंतु विगत 1 माह पहले से यह गांव के लोगों से अच्छी तरह से बातचीत करना एवं अपना नाम पता बताना चालू कर दिया था इनकी उम्र करीबन 55 साल है अपना नाम मीना मंडल इसलामपुर पश्चिम बंगाल का बताया एवं बताया कि परिवार में उसके दो बच्चे हैं भाई हैं जो कि नेपाल में रहते हैं ग्राम के ही जागरुक लोगों ने Google के माध्यम से पश्चिम बंगाल में इस्लामपुर शहर का वहां के स्थानीय एसडीओपी पुलिस का नंबर लिया एवं WhatsApp के माध्यम से मीणा मंडल की फोटो सेंड की खोजबीन में पता चला कि मीना मंडल वहां से लापता है और इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट इस्लाम पुर थाने में लिखी गई है इस्लामपुर पुलिस ने सहयोग करते हुए इसके परिजनों को आज गोपालगंज पहुंचाया आज गोपालगंज के लोगों ने इन्हें सामूहिक रूप से करीबन ₹15000 चंदा करके दिया ताकि यह अपने घर पहुंच सके इस्लामपुर जो कि यहां से 2000 किलोमीटर दूर है आज मीना मंडल को फूल माला पहनाकर एवं बाजे-गाजे के साथ गांव में जुलूस निकालकर ग्रामीणों ने उल्लास के साथ विदा किया वही परिजनों से मिलकर मीणा मंडल बहुत खुश थी और एवं उसके बेटे एवं भतीजे अपनी मां से मिलकर खुश थे आज सांसद आदर्श ग्राम के ग्रामीणों ने अपने आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया जो कि एक प्रशंसनीय कार्य है
गोपालगंज वासियों को सलाम : google की मदद से 4 वर्षों से गुमशुदा महिला को भेजा अपने घर इसलामपुर पश्चिम बंगाल
Published on: