सिवनी कलेक्टर के निर्देशानुसार 13 फरवरी को जिले में हुई ओलावृष्टि से हुई नुकसानी का सर्वे कार्य हेतु राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं कृषि विभाग क मैदानी अमले द्वारा समन्वित होकर कार्य किया जा रहा है। सभी सचिवों, पटवारियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों को सभी ग्रामों में हुई फसल नुकसानी व जान माल की हानि का सर्वे कर रिपोर्ट 14 फरवरी शाम तक सौपने के निर्देश दिये हैं।
सभी को निर्देशित किया है कि किसी भी कृषक को किसी भी प्रकार की नुकसानी नहीं उठानी पडे यह सनिश्चित करे। सर्वे कर ग्राम पंचायत की आम सभा बुलाकर ग्रामिणों के सामने सर्वे नम्बर, फसलवार, कृषकवार नुकसानी की मुनादी करवायी जावे ताकि ग्रामवार सर्वे में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। इसके उपरांत इसे जिला मुख्यालय भिजवायें, जिससे स्पष्ट रिपोर्ट वरिष्ठस्तर को भेजी जा सके। जिससे फसल बीमा कंपनी एवं राजस्व पुस्तक संहिता 6-4 अंतर्गत प्रकरण तैयार कर कृषकों को मुआवजा राशि 3 दिवस के भीतर दिलाई जाने की कार्यवाही की जा सके। ओलावृष्टि से हुई पशु हानि एवं सम्पत्ति हानि की क्षतिपूर्ति हेतु तहसीलदारों का सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।