मध्यप्रदेश के चुनिंदा कॉलेजों में उच्च स्तरीय उच्च शिक्षा और बेहतर अध्ययन अध्यापन सुविधाएँ उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सिवनी जिले के पीजी कॉलेज का चयन किया गया है। अब, पीजी कॉलेज को आगामी सत्र से पीएम एक्सीलेंस कॉलेज कहा जाएगा।
उच्च शिक्षा में जिले को सौगात मिली है, पीजी काॅलेज अब पीएम एक्सीलेंस काॅलेज होगा। मध्यप्रदेश के चुनिंदा काॅलेजों में उच्च स्तरीय उच्च शिक्षा और बेहतर अध्ययन अध्यापन सुविधाएँ उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सिवनी जिले के पीजी काॅलेज का चयन किया गया है। अब, पीजी काॅलेज को आगामी सत्र से पीएम एक्सीलेंस काॅलेज कहा जाएगा।
पीएम एक्सीलेंस काॅलेज बनने से जहाँ काॅलेज में मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतरीन शिक्षण संसाधन उपलब्ध होंगे, वही दूसरी ओर सिवनी जिले के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय अध्ययन अध्यापन सुविधाएँ भी मिलेंगी। जिले के छात्र छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से कैम्पस सिलेक्शन के अवसर भी मिलेंगे।
पीजी काॅलेज के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और क्रीड़ाधिकारी के सी राउर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत परंपरागत विषयों के अलावा कई अन्य व्यावसायिक विषयों का भी समावेश किया गया है। इन विषयों के अध्यापन के लिए प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की भी नियुक्ति की जाएगी। पीएम एक्सीलेंस काॅलेज का दर्जा मिलने से जिले को फायदा होगा।
जबलपुर संभाग के सात काॅलेजों का चयन – शासन ने जबलपुर संभाग के केवल सात काॅलेजों को पीएम एक्सीलेंस काॅलेज का दर्जा दिया है। इनमें महाकोशल काॅलेज जबलपुर, तिलक काॅलेज कटनी एवं नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा के पीजी काॅलेज सहित सिवनी का पीजी काॅलेज भी सम्मिलित है।
” पीजी काॅलेज को पीएम एक्सीलेंस काॅलेज का दर्जा हासिल होने से जिले के युवाओं को व्यावसायिक लाभ होगा। बेहतर शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध होगी। “