सिवनी (Seoni News): वर्तमान समय अत्यआधुनिकता का है जिसमें मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) , सोशल मीडिया (Social Media) आदि ने इतनी जबरदस्त पकड बना ली है कि मनुष्य के जीवन में सम्पर्क, सामाजिकता, पारिवारिकता आदि का ऐसा अभाव व रिक्तता आ गई है कि व्यक्ति जरा-जरा सी बात पर डिप्रेशन में जाने लगा है।
गूगल के निरंतर प्रयोग ने ही परावलंबी बना दिया है हम अपने मन-मस्तिष्क का उपयोग व प्रयोग करना भूल गये है जिसका दुष्प्रभाव युवाओं की विद्यार्थीयों की स्मरण शक्ति एवं मानसिक शक्ति पर पड़ा है जिसके दुष्परिणाम हमारे सामने है।
इसी तरह वर्तमान समय में माता-पिता – अभिवावक चाहते तो है कि उनका पुत्र-पुत्री जीवन के किसी ऐसे लक्ष्य को प्राप्त करे जिससे वे समाज में गौर वान्वित हो सके किन्तु इस दिशा मे माता-पिता व अभिभावक क्या अपनी वास्तविक भूमिक का निर्वाह कर रहे हैं? नहीं न तो उन्हें कैसी भूमिका का निर्वाह करना चाहिये? कैसे अपने दायित्व व कर्तव्य का निर्वाह अपने भविष्य के सपनों के प्रति करना चाहिय ? जिसे हम Parenting With Love & Wisdom कहते हैं।
इसी तरह युवा व विद्यार्थी भविष्य की चिंता तो करते है लेकिन उसके लिये अपनी तैयारी के संदर्भ में मानसिक शक्ति की वृद्धि व स्मरण शक्ति की वृद्धि पर विचार नहीं करते जबकि इसे बढ़ाये बिना भविष्य मे सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती है क्योंकि बिना Mind Power, Memory, Power के न तो Life Changing है और न ही जीवन मे Success.
इन्हीं सब महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन कर रही है दिल्ली से डॉ. अदिति सिंघल जी जो कि मैथेमेटिक्स, मांइड पावर, मेमोरी पावर डेवलपमेंट, लाईफ चेंन्जिग व सक्सेस,पेरेन्टिंग विथ लव एंड विसडम जैसे विषयों की विशेषज्ञ हैं और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज है.
इसीलिए इस अवसर का लाभ लें और दिनांक 18 जून 2023 दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से 10 मिनट पूर्व ब्रह्माकुमारी संस्थान शांति शिखर पी. जी. कॉलेज के आगे मंगवानी रोड सिवनी मध्य प्रदेश पहुंचे जहां इस विशेष कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. अदिति सिंघल जी द्वारा युवाओं विद्यार्थियों बच्चों का माता-पिता एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन कर उनकी समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला जायगा।
आप अनिवार्य रूप से निम्न दी गई लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन 15 जून 2023 तक करवा लें। जिससे आपका स्थान सुरक्षित किया जा सके।