सिवनी- जिला कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड़ के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सिवनी मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रेल को नगर के सभी स्कूली बसों ,मैक्सी कैब,ऑटो वाहन चालकों, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया गया शिविर में कुल 262 स्कूली बसों ऑटो मैक्सी कैब वाहन चालकों का नेत्र एवं रक्त परीक्षण किया गया जिन चालकों को चश्मे की आवश्यकता है उन्हें जल्द ही टीम नेकी की दीवार द्वारा मुफ्त में चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे आयोजन में जिला कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड विनोद बैस कलेक्टर स्टेनो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर एम के नेमा एम डी डॉ सौरभ जठार एम डी डॉक्टर नरेंद्र नाथ नामदेव एन टी डॉ महेंद्र आगरे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी सूर्या एम एस डॉ आर के श्रीवास्तव सिविल सर्जन का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर केमिस्ट एंड ड्रग्ससी एसोसिएशन सिवनी के अरुण राठौर विजय राकेश अग्रवाल नितिन कोनेहर दिनेश मिश्रा राकेश अग्रवाल जयराज सिंगर नितिन कोहनेर श्रीकांत जिचकर सचिन कोहनेर भी उपस्थित रहे वहीं इस शिविर को संपन्न कराने में एआरटीओ देवेश बाथम आरटीओ विभाग के गणगौर शशिकांत शुक्ला मनीष बाथम विक्रम साहू देवेंद्र वह उनके सहयोगि शामिल रहे इसके अलावा टीम नेकी की दीवार से सुरेश बघेल आयुष दंडवते प्रदुम चतुर्वेदी संजय मंडल आशीष बघेल कपिल पांडे अखिलेंद्र नाथ दादू विपिन शर्मा उमेश जैन स्वदेश ठाकुर आशीष बघेल विजय चौहान बलराम बघेल मुनिया टांक निशु बघेल संजय बघेल प्रदीप बैस विजय चौहान नंदन श्रीवास्तव भोला श्रीवास्तव अभय श्रीवास्तव उमेश जैन अजय अवस्थी पवन सोनी बसंत सहारे नीरज वर्मा छेदीलाल श्रीवास पी आर वर्मा मानव अधिकार आयोग मित्र मनजीत भरद्वाज उन्होंने शिविर को व्यवस्थित बनाए रखने में अपना योगदान दिया शिविर का निरीक्षण करने आए कलेक्टर सिवनी ने निर्देश दिए कि ऐसे आयोजन निरंतर जारी रहे ताकि स्कूली बसों ऑटो और अन्य वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर होता रहे ताकि वह बच्चों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध करा सकें
इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक चालक/परिचालक उठाया
ऊक्त शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे था
शिविर आयोजक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिवनी,कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन सिवनी, जिला अस्पताल सिवनी द्वारा किया गया वही शिविर के सयोजक टीम नेकी की दीवार के सभी सदस्य उपस्थित थे