सिवनी । तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण उसमें सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की जहाँ मौत हो गयी वहीं एक सदस्य घायल हो गया।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चार पहिया वाहन में सवार होकर जबलपुर निवासी आशीष (40) अपनी पुत्री संजना (17) और पुत्र अंशुल (14) के साथ जब लखनादौन क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी चौथा मील के पास उनका चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
मंगलवार 11 जून की शाम लगभग सात बजे हुए इस सड़क हादसे में आशीष, संजना और अंशुल घायल हो गये। तीनों घायलों को तत्काल लखनादौन स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया जहाँ उपचार के दौरान आशीष और संजना ने दम तोड़ दिया। घायल अंशुल का उपचार लखनादौन में जारी है।