भोपाल ।
दो अप्रैल को भारत बंद में शामिल भिंड के चार सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। संभागायुक्त के निर्देश पर भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी ने सहायक कोषालय अधिकारी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा है। वहीं तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया है।
इसके अलावा पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। घटनाक्रम के चौथे दिन गुस्र्वार को ग्वालियर में 10 भिंड में छह और मुरैना में कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी गई। अंचल में उपद्रव की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह और पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला पहले भिंड फिर मुरैना और शाम को ग्वालियर आ रहे हैं।
ग्वालियर के उपद्रव प्रभावित क्षेत्र तीन थाना क्षेत्रों में गुरुवार को 10 घंटे की दी गई ढील से बाजारों की रौनक लौट आई। जिला व पुलिस प्रशासन की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों ने उपद्रव प्रभावित क्षेत्र में शांति मार्च निकाला। शाम 6 बजे फ्लैग मार्च के बाद ऐहतिहात के रूप में फिर कर्फ्यू लगा दिया। जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील की समयावधि और बढ़ाई जा सकती है।
सहायक कोषालय अधिकारी को सस्पेंड करने भेजा प्रस्ताव
कलेक्टर भिंड इलैया राजा टी ने संभागायुक्त एमके अग्रवाल के निर्देश पर 2 अप्रैल को भारत बंद रैली में शामिल होने पर कलेक्ट्रेट के सहायक कोषालय अधिकारी महेश वर्मा को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा बाबू सुरेश कौशल, योगेश गुप्ता और भृत्य प्रवेश कुमार को निलंबित कर दिया है। विदित है कि कमिश्नर एमके अग्रवाल से चर्चा में कहा था कि रैली में शामिल अधिकारी-कर्मचारी निलंबित किए जाएंगे।
वहीं एसपी प्रशांत खरे ने 2 अप्रैल को हिंसा फैलाने के आरोप में भाजपा की जिला मंत्री और पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा नौ और आरोपितों पर 10-10 हजार का इनाम किया है।
वहीं मुरैना में जिला प्रशासन ने सिटी थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू के दौरान सुबह 10 से 7 बजे के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी। यहां स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। उपद्रव का कोई नया घटनाक्रम सामने नहीं आया है।
मुख्य सचिव और डीजीपी आएंगे
भिंड में 2 अप्रैल की हिंसा के दौरान हुई 4 मौतों और बिगड़े हालातों की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह और डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला शुक्रवार को पहले भिंड फिर मुरैना और शाम को ग्वालियर आ रहे हैं।
डीजीपी और मुख्य सचिव के आने की सूचना के बाद कलेक्टर इलैया राजा टी और एसपी प्रशांत खरे ने तैयारी शुरू कर दी है। हिंसा में शामिल जिन लोगों पर एफआईआर की गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी दबिश दे रही है। साथ ही हिंसा से जुड़ी हर जानकारी को जुटाया जा रहा है।