सिवनी। इन दिनों केरल में बाढ़ से अरबों रूपए का नुकसान हुआ वहीं कई लोगों को जान माल का भी नुकसान हुआ है जिनकी मदद के लिए पूरे देश से हाथ उठ रहे हैं। बताया जाता है कि ईदुल अजहा के मौके पर ईदगाह मस्जिद के द्वारा लोगों से बाढ़ पीडि़तो की मदद के लिए आर्थिक सहयोग मांगा जायेगा। ईदगाह के अध्यक्ष अ. हमीद बाबा भाई ने कहा कि आला हजरत के सज्जादा नसीन अहमद रज़ा कादरी साहब ने भी केरल बाढ़ पीडि़तो की मदद करने की अपील किया है।
बाबा भाई ने बताया कि ईदगाह मस्जिद के द्वारा एकत्रित सहायता केरल बाढ़ पीडि़तो को भेजी जाएगी ताकि परेशान लोगों की कुछ मदद हो सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि इस नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी हैसियत के मुताबिक दान करें ताकि उनके दान से बेसहारा गरीब, मजलूम लोगों की मदद हो सके।