सिवनी: सिवनी जिले में बीती रात से ही बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है. सिवनी जिले में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए छात्र /छात्राओं को होने वाली परेशानी एवं जोखिम को दृष्टिगत रखते हुए सिवनी कलेक्टर द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है.
सिवनी जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय /अशासकीय / सी.बी.एस.ई. / आईसीएसई ,/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध शालाओं में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक दिनांक 15.09.2023 एवं 16.09.2023 का छात्र/छात्राओं के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है।
वर्तमान में कक्षा-9वीं से 12वीं तक की संचालित होने वाली त्रैमासिक परीक्षा उक्त तिथियों में स्थगित करते हुए पृथक से तिथि निर्धारित की जावेगी। शिक्षक नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।