सिवनी-पलारी छेत्र के प्रतिष्ठित किसान विश्वजीत अवधवाल के खेत लगभग 11 एकड़ में आग लगने से फसल जलाकर नष्ट हुई।
विगत वर्ष भी कई खेत जलकर नष्ट हुए थे किंतु सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते,विधायक रजनीश सिह द्वारा आज तक केवलारी विकासखण्ड में एक फायर वाहन तक उपलब्ध नही कराया जा सका,जबकि किसानों ने हजारो बार यह मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठायी गई है।
लेकिन दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में कोई प्रयास नही किया जो अब किसानों को आक्रोशित कर रहा है,