WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
देवास। जिले के महिला बाल विकास के चामुंडा काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वहां के कर्मचारी सरकारी कार्यालय में जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां महिला बाल विकास अधिकारी का जन्म दिन था। इसी अवसर पर आॅफिस की महिला कर्मचारियों को नचाया गया। साथ में पुरुष कर्मचारी भी नाचे। आॅफिस टाइम में साहब की बर्थडे पार्टी चली। यह वीडियो एबीपी न्यूज के विशेष संवाददाता ब्रजेश राजपूत ने शेयर किया है।
खबर आ रही है कि कलेक्टर देवास ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं परंतु वीडियो वायरल हो जाने के बावजूद अब तक किसी को सस्पेंड नहीं किया है। स्वभाविक है यह कलेक्टर का एक मीडियाई बयान मात्र है, क्योंकि अधिकारी और कर्मचारियों के पद पर रहते हुए जांच प्रभावित होने का खतरा हमेशा बना रहेगा। समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए या नहीं एवं कलेक्टर ने किस अधिकारी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।