उगली–विक्षिप्त महिला के परिजन मिले केवलारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र केवलारी में कल लायी गयी विक्षिप्त महिला रामप्यारी को आज उसके परिजन मिल गये इस महिला की ग्राम तारटोला सकरी में डिलीवरी हो गयी थी जिसे ग्राम की स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कोटवार के द्वारा एम्बुलेन्स बुलाकर केवलारी अस्पताल भेजा गया जिस पर डॉ अमृत लकड़ा और महिला चिकित्सक डॉ जी लकड़ा के द्वारा आवश्यक ईलाज किया गया इस बात की खबर सांसद प्रतिनिधि सुधीर पांडे पत्रकार रफीक खान मयंक तिवारी को मिली इन लोगो के द्वारा महिला को ऊनी एवम जरुरी कपड़े के साथ जरुरी सामान उपलव्ध कराया गया इन पत्रकारों के द्वारा प्रमुखता के साथ अखवारों में समाचार प्रकाशित करवाया गया अख़बार में प्रकाशित ख़बर को ग्राम खुर्सीपार पलारी की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने पढ़कर रामप्यारी के पति ब्रजलाल सिरसाम को बुलाकर बताया कि तुम्हारी पत्नी केवलारी के अस्पताल में है तब पति ने डॉ लकड़ा को बताया कि मेरी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है घर से बिना बताये निकल गई हम घरवालो ने पहले पलारी कान्हीवाडा आदि स्थानों में काफी खोजा पर पता नहीं चला अख़बार वालो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी के कर्मचारियों एवम मदद करने वालो के प्रति अपना आभार प्रकट किया
SHUBHAM SHARMA
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.