कुरई/ सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड में संचालित पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ कर्मचारी रामकुमार पिता शंभूदयाल उइके (50) ने शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास में खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। आग में जलने से रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस व परिजनों के मुताबिक कम्पाउंडर के पद पर तैनात रामकुमार लकवा की बीमारी से पीड़ित था। लंबे समय से बीमारी के चलते रामकुमार कुरई के बिछुआ रोड पर स्थित आफिस नहीं जा पा रहा था। स्वयं पशु चिकित्सालय नहीं जा पाने के कारण रामकुमार अपने बेटे को वहां भेज रहा था।
पड़ोसियों ने देखी आग, पुलिस को दी सूचना – कुरई थाना प्रभारी केएस बघेल ने बताया कि घटना के दौरान मृतक की पत्नी खेती किसानी के काम से गांव गई थी। जबकि बेटा पशु अस्पताल गया था। शनिवार सुबह करीब 12 बजे कुरई ब्लाक कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास में रह रहे रामकुमार उइके ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घर से एकाएक आग की लपटें और धुआं उठता देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जब तक क्षेत्रवासियों की मदद से आग को बुझाया गया तब तक रामकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।