सिवनी: शासकीय माध्यमिक शाला भुरकुंडी, विकासखण्ड धनौरा, जिला सिवनी में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला जब विद्यालय परिवार ने अपने प्रिय हेडमास्टर श्री अशोक कुमार सोनी को सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई दी।
श्री सोनी ने 31 मई 2025 को अपनी शासकीय सेवा पूरी कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बहुमूल्य भूमिका को विराम दिया। उनके विदाई समारोह का आयोजन 27 जून 2025, शुक्रवार को विद्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों तथा ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने श्री सोनी के अनुशासन, शिक्षा के प्रति समर्पण, और बच्चों के सर्वांगीण विकास में किए गए योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
शिक्षकगणों और विद्यार्थियों ने गीत, भाषण और स्मृतिचिह्नों के माध्यम से श्री सोनी को यादगार विदाई दी। विद्यालय परिवार ने उन्हें “भावनात्मक हार्दिक अभिनंदन” अर्पित किया और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों ने कहा कि श्री सोनी जैसे समर्पित शिक्षक विरले होते हैं, जिनकी सेवा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।