आज बंडोल राजस्व मंडल में शामिल अनेक ग्रामो के किसानो ने पेच नहर का निर्माण कार्य जल्द आरभ करने की मांग को एक ज्ञापन
विभागीय अधिकारियों को सौपा
कलारबाकी बंडोल अलोनिया गोरखपुर परासिया बोरिया अलोनिया लगभग 25 30 गांव के किसान आज पेच परियोजना के मुख्य अभियंता अधीक्षण यंत्री कार्यपालन यंत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग से मुलाकात हुई किसानों ने ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि 15 दिन के अंदर नहर का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ हो जावे वरना हमारे क्षेत्र के किसानों का आक्रोश के जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा आज हमारे साथ पांचों जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष सदस्य एवम गणमान्य किसान उपस्थित थे