WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
आज बंडोल राजस्व मंडल में शामिल अनेक ग्रामो के किसानो ने पेच नहर का निर्माण कार्य जल्द आरभ करने की मांग को एक ज्ञापन
विभागीय अधिकारियों को सौपा
कलारबाकी बंडोल अलोनिया गोरखपुर परासिया बोरिया अलोनिया लगभग 25 30 गांव के किसान आज पेच परियोजना के मुख्य अभियंता अधीक्षण यंत्री कार्यपालन यंत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग से मुलाकात हुई किसानों ने ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि 15 दिन के अंदर नहर का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ हो जावे वरना हमारे क्षेत्र के किसानों का आक्रोश के जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा आज हमारे साथ पांचों जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष सदस्य एवम गणमान्य किसान उपस्थित थे